Calculator में MC, MR, M+ और M- का क्या काम है क्या आपने कभी किया है यूज़

 नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे इस आर्टिकल में दोस्तों आज इस आर्टिकल में हम Calculator के कुछ बटन के बारे में बात करेंगे जिनका नाम MC, MR, M+ और M- बटन है  तो चलिए शुरू करते हैं।

दोस्तों Calculator का ज्यादातर इस्तेमाल हम लोग सिर्फ जोड़  घटाव  गुणा  और भाग करने के लिए करते हैं और इन्हीं बटेंस के बारे में ज्यादातर लोग जानते हैं लेकिन इन बटंस के अलावा भी  Calculator में और भी बटन होते हैं। जिनके बारे में हम लोग नहीं जानते जाना तो छोड़िए उसका  पूरा नाम भी नहीं जानते हैं  

दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में इन चार बटंस के बारे में  पूरा जानेंगे  जैसे इनका का पूरा नाम क्या है और इनका काम क्या है और हमें कैसे इन बटन का यूज करना है।

दोस्तों हमें Calculator के बारे में अच्छी तरह से जान लेना चाहिए क्योंकि यह  हमारे जीवन में हमेशा काम आने वाला डिवाइस है। जो हमारे काम को काफी आसान बनाता है तो चलिए जानते हैं  इसका पूरा नाम क्या है।

MC, MR, M+ और M- का फुल फॉर्म क्या है?

MC =  Memory clear

MR = Memory recall

M+ = Memory plus

M- = Memory Minus

calculator
calculator

MC, MR, M+ और M-का क्या काम है Calculator में इसका इस्तेमाल कैसे किया जाता है?

दोस्त सबसे पहले हम M+ के बारे में जानेंगे कि  इसका इस्तेमाल कैसे किया जाता है क्योंकि जब हम M+ और M- का इस्तेमाल करते हैं  तो हम रिजल्ट जानने के लिए MR और उसे क्लियर करने के लिए MC  का इस्तेमाल करते हैं।

जरूर पढ़ें -  आवेश संरक्षण का नियम, उदाहरण, कार्य, संरक्षी बल,

M+ का यूज़ कैसे किया जाता है?

M+  का मेन काम कैलकुलेशन को मेमोरी में ऐड करना होता है यानी कि जोड़ना होता है मतलब इस बटन काम है दो भिन्न-भिन्न अंको का मल्टीप्लाई करके या गुणा करके उनके गुणनफल का रिजल्ट निकालने के लिए यूज किया जाता है चलिए मैं आपको एक उदाहरण के द्वारा समझाने की कोशिश करता हूं

 उदाहरण के लिए-

  10 X 10 + 20 X 5

= 100 + 100

= 200

 मान लेते हैं आपके पास ₹10 का 10 नोट है और ₹20 का 5  नोट है। और हमें इन सभी को एक साथ जोड़ना है तो हम सबसे पहले 10 को 10 से गुणा करेंगे उसके बाद बराबर वाला बटन  दबा देंगे उसके बाद हमें M+ वाला बटन दबाना है। M+ बटन दबाने से इसका रिजल्ट सेव हो जाता है

उसके बाद  20  को 5 से गुणा करना है उसके बाद बराबर वाला बटन दबा देना है उसके बाद फिर M+  वाला बटन दबाना है  अब दोनों रिजल्ट सेव हो चुके हैं उसके बाद फिर  रिजल्ट देखने के लिए MR वाले बटन को दबाना है अब आपका  रिजल्टआपके सामने आ जाएगा 

अब आप सोच रहे होंगे कि इसमें हम यहां M- वाला बटन क्यों नहीं दबा सकते हैं  क्योंकि 10 के आगे प्लस का निशान है यानी कि 10 जो है वह प्लस में है और अगर यही 10 माइनस में होता  तो हमें M-  दबाना होता।

 यह तो होगा ही M+ के बारे में जानकारी अब हम बात करेंगे M- का यूज कैसे करते हैं।

M- को कैसे यूज़ किया जाता है?

 इसका मेन काम कैलकुलेशन  मैं से माइनस करना होता है यानी कि घटाना होता है मतलब यह दो अलग-अलग अंको का मल्टीप्लाई करके उन्हें माइनस करने के लिए यूज़ किया जाता है चलिए हम इसे भी उदाहरण के द्वारा समझते हैं

जरूर पढ़ें -  अवकलन किसे कहते हैं? परिभाषा, सूत्र, नियम, जीरो लेवल से

  -10X10 – 20X5 

= -100 – 100

= -200

लेते हैं आपके पास ₹10 का 10 नोट है और ₹20 का 5 नोट है और हमें इन दोनों के कैलकुलेशन को घटाना है या आपके पास इस तरह का कोई समीकरण है तो  जिसमें आगे – लगा हो तो आपको इसका यूज करना होता है अब हमें इन्हें एक साथ घटाना है तो चलिए हम इसे भी  यूज करके देख लेते हैं।

 सबसे पहले आपको 10 का गुणा  10 से करना है और बराबर वाला बटन दबा देना है। उसके बाद M-  वाला बटन दबाना है फिर आपको 20 का  गुणा 5 से  करना है उसके बाद बराबर वाला बटन दबाना है फिर आपको M-  वाला बटन दबाना है अब आपको इसका रिजल्ट देखने के लिए MR  वाले बटन को दबाना है अब आपको इसका रिजल्ट मिल जाएगा 

नोट –  जब आप सभी कैलकुलेशन कर चुके हो तो आपको MC वाला बटन दबा देना है। अगर आप इस बटन को नहीं दब आएंगे तो आपके अगले कैलकुलेशन का परिणाम गलत मिल सकता है इसलिए आपको मेमोरी क्लियर वाली बटन यानी कि MC वाले बटन को दबा देना है

इससे आपके  केलकुलेटर में जो पहले से कैलकुलेशन किया गया होता है वह सब मिट जाता है यानी कि क्लियर हो जाता है तो आपको इस बटन को जरूर अंतिम में दबा देना है।

NEET या दूसरे बोर्ड Exams के लिए कम्पलीट नोट्स बुक –

NEET Teachers के द्वारा एकदम सरल भाषा में लिखी गई नोट्स बुक 3 in 1, यानि कि एक ही किताब में जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान और भौतिक विज्ञान की कम्पलीट कोर्स। यदि आपको इसकी जरूरत है तो नीचे दिए गये बुक इमेज पर क्लिक कीजिये और इसके बारे में और भी जानिए।

 दोस्तों आशा करता हूं कि आपको इन सभी बटन के बारे में दी गई जानकारी पसंद आई होगी और आपको अच्छी तरह से इन सभी  बटनों का काम समझ में आ गया होगा।

जरूर पढ़ें -  अवकलन किसे कहते हैं? परिभाषा, सूत्र, नियम, जीरो लेवल से

दोस्तों अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजिए जिससे उन्हें भी इसका लाभ मिल सके और वह भी  इन बटन के बारे में जान सके। 

 धन्यवाद

इसे भी पढ़ें –

लैंगिक प्रजनन किसे कहते है?

DNA किसे कहते है?

वायरस क्या होते है?

Leave a Comment

error: Content is protected !!