ATM से पैसे कैसे निकालें

ATM से पैसे कैसे निकालें

Image credit Unsplash.com:

By Indra Bhan

सबसे पहले आपको ATM कार्ड लेकर बैंक के एटीएम के अन्दर प्रवेश करना है, ध्यान रहे एटीएम के अन्दर कोई और व्यक्ति न हो यदि कोई व्यक्ति पहले से ATM में है तो उसे पहले बाहर निकलने दें।

पहला स्टेप (First Step) - 

जब वह बाहर निकल जाये तब ही आप ATM में प्रवेश करें और यदि लोग कतार या लाइन लगाकर एटीएम के बाहर खड़े हैं तो आप भी लाइन में लग जाएँ और अपनी बारी का इंतजार करें।  

सबसे पहले मै आपके एटीएम के बारे में एक और बात बता दूँ कि सभी बैंको के एटीएम का जो स्क्रीन टाइप होता है, वह अलग - अलग होता है, लेकिन पैसे निकालने की प्रक्रिया सभी में सेम होती है।

जब आप ATM मशीन के अन्दर पहुँच जाएँ तब आपको ATM कार्ड को सीधा पकड़ कर आपके राईट साइड पर एटीएम मशीन में एक खाँच बना मिलेगा जिसके अन्दर आपको ATM कार्ड डालना है,

दूसरा स्टेप (Second Step) -

और उसी में छोड़ देना है उसे निकालना नही है जब तक कि लेन - देन पूरा न हो जाये। ध्यान रहे ATM कार्ड डालते समय गोल्डेन चिप को ऊपर और आगे रखें।

Note - एक और बात आपको ATM मशीन के बारे में बतानी जरूरी है कि जो एटीएम मशीनें होती हैं वह अपने अलग - अलग आर्टिफीसियल इंटेलीजेंसी (AI) सिस्टम पर काम करती हैं।

इसलिए कुछ एटीएम मशीन ऐसे होते हैं जिनमें एटीएम कार्ड डालने के बाद उसे तुरंत बाहर निकालना पड़ता हैं लेकिन अधिकतर एटीएम मशीनो में पूरी ट्रांजक्शन करने के बाद निकाला जाता है।

एटीएम कार्ड डालने के बाद स्क्रीन पर आपको अपनी भाषा चुनने के लिए कहेगा आपको अपनी भाषा चुनने के लिए उसके सामने वाले बटन को दबाना है

तीसरा स्टेप (Third Step) –