Blogging Kaise Kare ?
आज के समय में करोड़ो लोग
Blogging
करके बहुत ही जबरदस्त पैसा कमा रहे है, इतना पैसा कमा रहे है कि सरकारी नौकरी भी फेल है,
लेकिन इस क्षेत्र में
5-10%
लोग ही सफल Blogger बन पाते है, बाकी लोग फेल हो जाते है,
क्यों फेल हो जाते है क्योकि इनके पास धैर्य और ब्लॉगिंग के बारे में पूरी जानकारी नही होती है।
ये लोग एक दो विडियो देख लेते है या एक दो आर्टिकल पढ़ लेते है या कही किसी से सुन लेते है
कि
Blogging
से बहुत पैसा कमाया जा सकता है और ये लोग excited होकर Blogging शुरू कर देते है
इसीलिए ये Blogging में फेल हो जाते है लेकिन अगर आप धैर्य रखकर के और नॉलेज ले करके Blogging शुरू करते है तो 101% आप ब्लॉगिंग में सफल हो जायेंगे।
ब्लॉगिंग किसे कहते है?
Blogging एक ऑनलाइन वर्क है जिसमे ब्लॉग बनाने से लेकर ब्लॉग से पैसा कमाने तक टोटल काम
ब्लॉगिंग
कहलाता है।
Learn more