रोगों से लड़ने की क्षमता को प्रतिरोधक क्षमता (Immunity) कहते है।
Author - Indra bhan
अधिकांश इम्युनिटी विशेष प्रकार के इम्यून तंत्र द्वारा एक्टिव होती है।
उपार्जित प्रतिरोधकता -
उपार्जित प्रतिरोधकता -
जो एंटीबाडीज का निर्माण करती है और लिम्फोसाइट्स को एक्टिव करता है।
ये विशिष्ट बैक्टीरिया और विषों पर हमला करके उन्हें खत्म कर देते है।
इस प्रकार के इम्युनिटी को उपार्जित प्रतिरोधकता (Acquired immunity) कहते है।
परन्तु इम्युनिटी का एक अतिरिक्त भाग सामान्य प्रक्रिया से संचालित होता है
न कि विशिष्ट रोगजनक जीवों के संचालन से। इसे स्वाभाविक प्रतिरोधकता (Innate immunity in Hindi) कहते है।
जीवाणुओं और अन्य घुसपैठियों का भक्षण जो श्वेत रक्त कणों एवं ऊतक मैक्रोफेज तंत्र की कोशिकाए करती है।
पूरा पढ़ने के लिए नीचे
Learn more
पर क्लिक कीजिये
खून में ऐसे रसायन उपस्थित होते है जो विदेशी या बाहरी जीवों एवं विषों को नष्ट कर देते है।
Learn more